अक्टूबर में जारी होगी PM किसान सम्मान- निधि योजना की 18वीं किश्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

नई दिल्ली | केंद्र सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और इन्हीं में से प्रधानमंत्री किसान सम्मान- निधि योजना है. इसके तहत, देशभर के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है. 2- 2 हजार रूपए की एक साल में तीन किश्त सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाती है.

Farmer Kisan

कर्ज से बचने में मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान- निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है ताकि खाद, बीज, कीटनाशक आदि के लिए किसानों को कर्ज उठाने की जरूरत नहीं पड़े. इस योजना से किसानों को कुछ हद तक कर्ज से बचाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

जिन परिवारों में पहले से ही एक सदस्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान- निधि योजना का लाभार्थी है, वहां किसी अन्य सदस्य को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. मतलब पिता और पुत्र में से एक ही इस योजना के तहत पात्र होगा. इसके अलावा, जिनके पास खुद की खेती योग्य जमीन नहीं है और 18 साल से कम उम्र के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

सरकारी नौकरी करने वाले

जिनके परिवार का कोई सदस्य कार्यरत/ सेवानिवृत केंद्रीय/ राज्य सरकार के विभाग और क्षेत्रीय कार्यालय/ लोक उपक्रम के पदाधिकारी/ कर्माचारी/ सरकार के तहत संलग्न/ स्वायतता प्राप्त संस्थान के वर्तमान/ पूर्व पदाधिकारी और कर्मचारी (ग्रुप D कर्मी को छोड़कर) हों. जिनके परिवार के कोई सदस्य संवैधानिक पद पर आसीन हैं/रहे हैं. जिनके परिवार के कोई सदस्य केंद्र/ राज्य के पूर्व/ वर्तमान मंत्री रहे हैं.

आयकर भरने वाले

जिनके परिवार के किसी सदस्य ने गत वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान किया हो, ऐसे किसानों को भी पीएम किसान सम्मान- निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिनके परिवार का कोई सदस्य चिकित्सक/ अभियंता/ वकील/ चार्टर्ड अकाउंटेंट/ आर्किटेक्ट से संबंधित पेशवर निकाय से निबंधित हो और प्रैक्टिस कर रहे हों, वो भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

कब जारी होगी किश्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान- निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को 17 किश्तों का लाभ मिल चुका है और अब 18वीं किश्त का इंतजार हो रहा है. यह किश्त अक्टूबर में जारी हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी 18वीं किस्त जारी करने की तारीख सामने नहीं आई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit