जींद | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी जींद जिले की जुलाना एक बार फिर सुर्खियों में छा गई है. इस सीट के सुर्खियों में छाने की पहली सबसे बड़ी वजह तो महिला पहलवान विनेश फोगाट का यहां से चुनाव लड़ना है, तो वहीं दूसरी वजह आज INLD प्रत्याशी सुरेन्द्र लाठर का वायरल हो रहा शपथपत्र है, जिसमें उन्होंने 4 बड़े वादे किए हैं.
इस्तीफा देने की कही बात
इस शपथपत्र में इनेलो प्रत्याशी सुरेन्द्र लाठर जुलाना हल्के के विकास की शपथ ले रहें हैं. उन्होंने 100 रूपए के स्टांप पेपर पर 4 वादे किए हैं जिनका सीधा सरोकार क्षेत्र की जनता से है. हलफनामे में उन्होंने यह भी वचन दिया है कि अगर वे इन वादों को पूरा नहीं कर पाए तो विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.
लाठर के शपथपत्र में 4 बड़े वादे
- सबसे पहले क्षेत्र से 25 हजार युवाओं को नौकरी दिलाने का काम करूंगा.
- हमारे हल्के में पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या है. विधायक बनते ही प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या का समाधान करूंगा.
- हरियाणा के बजट में जुलाना का हिस्सा 11 हजार करोड़ रूपए है. इस बजट को जनता से पूछकर, जहां वे कहेंगे उसी हिसाब से प्रत्येक बूथ पर खर्च किया जाएगा.
- जुलाना में भव्य किसान- मजदूर भवन निर्माण कराया जाएगा.
कमिश्नर के पद से राजनीति में एंट्री
अपने चुनाव प्रचार के दौरान सुरेन्द्र लाठर लोगों को इस शपथपत्र की कॉपी देकर वोट मांग रहे हैं. इस दौरान वो कह रहें हैं कि यदि इन वादों को पूरा नहीं कर पाया तो विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी प्रत्याशी ने ऐसा शपथपत्र नहीं दिया होगा.
बता दें कि सुनील लाठर लंबे समय से यहां समाजसेवा से जुड़े हुए हैं. 11 साल पहले कमिश्नर के पद से वीआरएस लेने के बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी. उनके परिवार का यहां सामाजिक सरोकार अच्छा बताया गया है. इसी महीने की 10 तारीख को उन्होंने बीजेपी छोड़कर INLD ज्वाइन की थी और इसके तुरंत बाद ही लाठर को जुलाना विधानसभा सीट से इनेलो ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!