हरियाणा में परमल व 1509 धान की सरकारी खरीद शुरू, जानें किसानों को क्या मिल रहा है भाव

फरीदाबाद | हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है. 5 अक्टूबर को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश की सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए धान की सरकारी खरीद शुरू करने का फैसला लिया है. पहले MSP पर धान खरीद के लिए 1 अक्टूबर का दिन तय किया गया था, लेकिन कुछ मंडियों में धान की ज्यादा आवक को देखते हुए अब 27 सितंबर से धान खरीदी जाएगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

fotojet 16

1509 की आवक शुरू

बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सरकार ने 27 सितंबर से परमल धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी है, लेकिन पहले दिन मंडी में न तो कोई किसान परमल धान लेकर पहुंचा और न ही परमल धान को खरीदने वाली एजेंसी के अधिकारी पहुंचे.

उन्होंने बताया कि मंडी में 1509 किस्म के धान की आवक शुरू हो गई है. हालांकि, बारिश से कुछ जगहों पर धान की फसल जमीन पर गिर गई थी, जिससे उसका दाना काला पड़ गया है. अभी जो धान आ रहा है, उसमें नमी की मात्रा ज्यादा दर्ज हो रही है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ये मिल रहा भाव

इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 1509 किस्म धान में नमी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से फिलहाल भाव कम मिल रहा है. मंडी में किसान का धान 2 हजार से ढ़ाई हजार रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है. उन्होंने किसानों से धान को सुखाकर लाने की अपील की है ताकि बेचने में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वहीं, मंडी में प्रवेश करने वाले किसानों का गेट पास बनाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी मंडी के गेटों पर लगा दी गई है. इसके अलावा, किसानों के लिए पानी, बिजली, साफ- सफाई, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit