हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर JJP- ASP ने जारी किया घोषणा पत्र, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

चंडीगढ़ | हरियाणा के विधानसभा चुनावों से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) द्वारा संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने घोषणा पत्र को लेकर कहा था कि जिस पर प्रकार पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

WhatsApp Image 2024 09 16 at 13.15.19

इसी तरह टीचर, प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों पर भी महिलाओं के लिए 50% आरक्षण का कैंप लगाया जाएगा. इससे महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. इसके अलावा, प्रदेश के सभी गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने का वादा किया गया था. उन्होंने कहा की युवा गांव से शहर में रहने का ठिकाना तलाशते हैं. ऐसे युवाओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

दुष्यंत चौटाला ने की ये घोषणा

दुष्यंत चौटाला ने कहा, ”हमने प्रदेश के गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की थी. 1200 गांव में बनी है. 6800 गांव में इसे बनाएंगे. महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया गया है, उसी तरह स्कूल के टीचर और कॉलेज के लेक्चरर और प्रोफेसर के पद पर 50 प्रतिशत महिला आरक्षण का कैप लगाएंगे ताकि उन्हें रोजगार मिले. कार्यस्थल पर महिलाओं की संख्या बढ़ेगी तो कोलकाता जैसी घटना नहीं होगी. महिला सुरक्षा एक बड़ा चैलेंज है.’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit