हरियाणा के इस जिले की जेल बनी चर्चा का विषय, कैदी बेच रहे समोसे; कीमत बाजार से भी कम

अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले में सेंट्रल जेल के बाहर खुली कैंटीन आज कल चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां बेकरी आइटम बेची जा रही है. मुख्य बात ये है कि यहाँ मिलने वाला सारा सामान जेल में कैदी बना रहे हैं. उसके बाद, सामान को बाहर लोगों को बेचा जाता है. यहाँ की खास बात ये भी है कि जेल से बाहर कैदी काम करने के लिए आते हैं.

Samosa Singhada

चर्चा का विषय बनी ये कैंटीन

यहाँ लोग कैदियों के हाथों से बने समोसों का स्वाद चखने के लिए आते हैं. फिलहाल, ये कैंटीन काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. कैदियों द्वारा यहाँ स्टॉल बनाकर समोसे बनाए और बेचे जा रहे हैं. यह स्वाद में भी काफी टेस्टी होते हैं. यहाँ लोगों को बिस्किट, रस से लेकर जेल में तैयार किया गया आटा भी मिलता है. इस दुकान में स्टाफ भी कैदी होते हैं. जेल प्रशासन द्वारा इन पर पूरी निगरानी रखी जाती है. ये कैंटीन सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खोली जाती है. यहाँ बाहर के मुकाबले सस्ते दामों पर सामान खरीदा जा सकता है.

आते हैं कैंटीन में 4 कैदी

इसके बारे में जानकारी देते हुए दुकान में ड्यूटी कर रहे अशोक कुमार ने बताया कि अंबाला सेंट्रल जेल के बाहर यह कैंटीन खोली गई है. यहाँ हर रोज चार कैदी जेल से कैंटीन में काम करने के लिए आते हैं. ताजा समोसे और चाय बनाकर यहाँ लोगों को बेची जाती है. इसके बदले कैदियों को मानदेय भी दिया जाता है और उनकी सजा भी कम की जाती है. कैदियों के हाथों से बने देसी घी के बिस्कुट से लेकर खाने की अलग- अलग चीज़ें मिलती हैं. आइटम बनाने में काफी साफ- सफाई का ध्यान रखा जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit