गैजेट डेस्क | यदि आप भी टेलीकॉम कंपनी Airtel के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको फ्री OTT App वाले प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, अधिकतर यूजर्स को ऐसे ही प्लान की तलाश होती है. वैसे तो एयरटेल के पास सभी तरह के रिचार्ज प्लान मौजूद है, आप अपनी पसंद से किसी भी रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं.
Airtel ने OTT यूजर्स को दिया तोहफा
इस लिस्ट में पहला नंबर एयरटेल के 409 रुपए वाले प्लान का आता है. इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है. साथ ही, आपको हर दिन 2.5 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा. अगर आपके एरिया में भी 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध है, तो आप अनलिमिटेड 5G Data का भी लाभ ले सकते हैं. आपको 5 रूपये का टॉकटाइम भी मिलेगा. आप हर दिन 100 फ्री SMS का लाभ ले पाएंगे. आपको इस प्लान में 22 से ज्यादा ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
इस लिस्ट में दूसरा नंबर एयरटेल के 449 रूपये वाले प्लान का आता है, इस प्लान में यूजर्स को पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. हर दिन आपको 3 जीबी डाटा मिलता है. साथ ही, आप अनलिमिटेड 5G डाटा भी लाभ ले पाएंगे. यह प्लान भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS की सुविधा के साथ आता है. एयरटेल के इस प्लान में आपको एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम के साथ-साथ 22 से ज्यादा ओटीपी ऐप का एक्सेस भी मिल रहा है.
लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान
इसी प्रकार एयरटेल के पास 979 रूपये वाला रिचार्ज प्लान भी मौजूद है. इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यदि आप इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा लेते हैं, तो आपको 3 महीनों तक रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है. एयरटेल के इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डाटा के साथ अन्य दो प्लान के जैसे ही बेनिफिट्स मिलने वाले है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!