फरीदाबाद में हुई राजनीतिक उथल- पुथल, JJP- ASP ने दिया निर्दलीय दीपक डागर को समर्थन

फरीदाबाद | हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. ऐसे में कब, कौन सी राजनीतिक पार्टी क्या कदम उठा रही है. इस पर बाकी पार्टियों के अलावा आम जनता की भी नजर बनी रहती है. इसी बीच बड़ी राजनीति खबर हरियाणा के फरीदाबाद के पृथला विधानसभा सीट से आई है. यहाँ निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर की राह को आसान करते हुए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने अपना समर्थन दे दिया है. सोमवार को जींद में पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा एसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यह घोषणा की.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

WhatsApp Image 2024 09 16 at 13.15.19

JJP- ASP ने किया ऐलान

दोनों नेताओं ने आजाद प्रत्याशी दीपक डागर की मदद करने का ऐलान किया. बता दें कि आजाद समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी गिर्राज जाटोला ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रघुवीर तेवतिया को अपना समर्थन दे दिया. इस दौरान एसपी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि जटोला ने लोगों से धोखा दिया है. अब लोग वोट की चोट से उन्हें सबक सिखाएंगे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ऐसे गद्दारों से होता है विश्वास ख़त्म- चंद्रशेखर

उन्होंने कहा कि ऐसे गद्दारों के कारण ही विश्वास खत्म होता है. अब उनका गठबंधन निर्दलीय दीपक डागर के पक्ष में प्रचार करेगा. वहीं, दीपक डागर ने कहा कि उन्हें JJP- ASP का गठबंधन मिलने से मजबूती मिली है. हालांकि, वह पहले भी जीत के काफी नजदीक थे. अब गठबंधन का समर्थन मिलने से वह जीत के प्रति काफी आश्वासत हो चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit