बेहद खास होगा ओल्ड गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो रूट, हर स्टेशन को मिलेगी अलग पहचान

गुरुग्राम | ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से जुड़ी एक रोचक जानकारी सामने आई है. यहां प्रस्तावित मेट्रो के सभी 27 स्टेशनों की इमारत अलग- अलग कलर में दिखाई देंगी. हर इमारत का अलग रंग होने से इसकी विशेष पहचान होगी. गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRL) की अध्यक्ष डी थारा ने इस संबंध में काम करने के आदेश दिए हैं.

Gurugram

हर मेट्रो स्टेशन का अलग कलर कोड

GMRL अध्यक्ष ने अपने आदेश में कहा है कि हर स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट उस मुख्य सड़क पर बनाएं जाएंगे, जिस तरफ रिहायशी और व्यवसायिक क्षेत्र अधिक है. इससे मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी, जिससे सड़कों पर से ट्रैफिक दबाव कम हो सकेगा. इसके अलावा, हर मेट्रो स्टेशन का एक अलग कलर कोड होगा, जो उसकी पहचान होगी.

पर्यटन स्थल होंगे विकसित

GMRL के एक अधिकारी ने बताया कि 27 में से 18 मेट्रो स्टेशन के समीप पर्यटन स्थल बनाने की योजना है. इन मेट्रो स्टेशन के साथ जोहड़, बरसाती नाला, हरित क्षेत्र हैं. इसके अलावा, वाहन पार्किंग का बंदोबस्त ठीक है. जोहड़ का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसके चारों तरफ जोगिंग ट्रैक बनाए जाएंगे और लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. सेक्टर- 47 के मेट्रो स्टेशन को बख्तावर चौक के पास करीब 10 एकड़ में तैयार हो रही एक व्यावसायिक कॉलोनी से जोड़ा जाएगा, जिससे इससे स्टेशन की एक अलग पहचान होगी.

वहीं, बसई गांव में जोहड़ को मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा ताकि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकें. सेक्टर- 4 स्टेशन को कल्चरल सेंटर बाल भवन से जोड़ा जाएगा, जहां तक पहुंचने के लिए लोगों को सहुलियत मिलेगी. इस तरह हर स्टेशन का अलग कलर कोड और अलग पहचान बनाई जाएगी. वहीं, सेक्टर- 101 की बजाय सेक्टर- 33 की मार्बल मार्केट की जमीन को मेट्रो डिपो तैयार करने के लिए उपयुक्त पाया गया है.

28.5 किलोमीटर लंबा होगा रूट

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का रूट 28.5 किलोमीटर लंबा है. इसे तैयार करने में साढ़े 5 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से यह मेट्रो शुरू होगी, जो सेक्टर- 45, साइबर पार्क, सेक्टर- 47, सुभाष चौक, सेक्टर- 48, सेक्टर- 72, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर- 10, सेक्टर- 37, गांव बसई, सेक्टर-नौ, सेक्टर- 7, 4, 5, अशोक विहार, सेक्टर- 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन समेत अन्य स्टेशन से गुजरेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit