हरियाणा में वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्र पर मिली एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात

हिसार | नवरात्र पर श्री माता वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस मौके पर अतिरिक्त भीड़-भाड़ को देखते हुए 2 अक्टूबर से उदयपुर सिटी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है. इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

Train Railways

उदयपुर सिटी- श्री माता वैष्णो देवी ट्रेन का शेड्यूल

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09603 (उदयपुर सिटी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल) 2 अक्टूबर, 2024 से 13 नवंबर 2024 तक (कुल 7 ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन उदयपुर सिटी से बुधवार को रात 1:50 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 5:50 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

इसी तरह वापसी में, ट्रेन नंबर 09604, (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल) 3 अक्टूबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 तक (कुल 7 ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन कटरा से गुरुवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 1:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit