रेलवे कर्मचारियों की दिवाली अबकी बार होगी और भी ख़ास, केंद्र सरकार की 78 दिनों का बोनस देने की घोषणा

नई दिल्ली | देशभर में त्यौहारी सीजन का आगमन होने वाला है. दिवाली से पहले ही केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा रेलवे कर्मचारियों की दिवाली मनाने का फैसला लिया गया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इनके तहत दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा. जिस पर कुल 2028 करोड रुपए का खर्च आने का अनुमान है. रेलवे द्वारा 1,17,240 कर्मचारियों को इस बोनस सुविधा का लाभ दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Railway

अधिकतम 17,951 रुपए का मिलेगा बोनस

बैठक के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी की रेलवे में कार्यरत 13 लाख से ज्यादा कर्मचारियों में से 1 लाख 59000 कर्मचारियों द्वारा पिछले वित वर्ष में ज्वाइन किया गया है. हर पात्र कर्मचारी को 78 दिनों के लिए अधिकतम 17,951 रुपए का बोनस दिया जाएगा.

ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीकी हेल्पर, ग्रुप सी स्टाफ, पॉइंट्स मैन, इंडस्ट्रियल स्टाफ और बाकी पदों के कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाएगा. बता दें हर साल दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले रेलवे द्वारा बोनस राशि दी जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit