45 दिन तक पूरी तरह से बंद रहेगी दिल्ली की ये सड़क, इन रास्तों का इस्तेमाल कर जल्दी पहुंचे घर

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों और कामकाज के सिलसिले में यहां आने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आई है. ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि उत्तरी दिल्ली में रोशनआरा सड़क मार्ग 1 महीने से भी अधिक समय तक ट्रैफिक मूवमेंट और पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए बंद रहेगा.

Traffic Car Road Sadak Bridge

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि रोशनआरा सड़क मार्ग पर दोनों दिशाओं में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा रोशनआरा से पुल बंगश मेट्रो स्टेशन तक ट्वीन टनल कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है. इस कार्य के चलते शनिवार 5 अक्टूबर से 18 नवंबर तक यह सड़क मार्ग बंद रहेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

रूट डायवर्ट से करें सफर तय

इस सड़क मार्ग से सफर करने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रोशनआरा रोड़ के जरिए ISBT की तरफ से शक्तिनगर जाने वाली बसों और भारी वाहनों को शामनाथ मार्ग, सिविल लाइंस, माल रोड खालसा कॉलेज तक, शक्ति नगर चौक की ओर डायवर्ट करने का फैसला किया है. एडवाइजरी में बताया गया है कि यही डायवर्जन रोशनआरा रोड़ के जरिए शक्तिनगर से ISBT जाने वाले वाहनों के लिए लागू होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

हल्के वाहनों के लिए डायवर्ट रूट

वहीं, हल्के वाहनों को बर्फखाना चौक, लाला जगन्नाथ मार्ग से घंटाघर, चौधरी नंदलाल मार्ग, दीनानाथ मार्ग होते हुए परशुराम अंडरपास तक डायवर्ट किया जाएगा. यही व्यवस्था वापसी में रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने आग्रह किया है कि इस रूट पर सफर करने से परहेज़ करें और जितना हो सके, सफर के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit