Indian Railways: त्योहारी सीजन पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें

नई दिल्ली | रेलयात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. त्योहारी सीजन पर घर जाने के लिए कन्फर्म रेल टिकट की उम्मीद लगाए बैठे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अलग- अलग रूट पर विशेष ट्रेनें संचालित करने की घोषणा कर रहा है. अतिरिक्त भीड़- भाड़ के चलते लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Railway Station

भीड़ के आंकलन से ट्रेनों की घोषणा

बता दें कि भारतीय रेलवे विभिन्न रूट पर चलने वाली ट्रेनों में भीड़ का आंकलन करते हुए स्पेशल ट्रेन संचालित करने की घोषणा कर रहा है. अधिकांश स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होते ही उनमें सीटें फुल हो रही है, लेकिन यात्रियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि अभी भी कई ट्रेनों में सीटें उपलब्ध है. रेलवे प्रशासन द्वारा इंटरनेट मीडिया व अन्य साधनों से इसकी जानकारी यात्रियों को मुहैया कराई जा रही है.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इन ट्रेनों में सीटें उपलब्ध

उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुरानी दिल्ली- वाराणसी विशेष, आनंद विहार टर्मिनल -अयोध्या छावनी विशेष, वाराणसी- चंडीगढ़ विशेष, गाजियाबाद- बनारस विशेष में इस माह में कई दिन अभी भी सीटें उपलब्ध है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक रूट पर विशेष नजर रखी जा रही हैं ताकि यात्री कन्फर्म टिकट पर सफर कर सकें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

यात्रियों की सुविधा पर ध्यान

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नियमित व विशेष ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को देखकर स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है. अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए कई नियमित ट्रेनों में एक्स्ट्रा डिब्बे जोड़े जा रहें हैं. इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को फायदा पहुंचेगा. इसके साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में साफ सफाई, यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit