नई दिल्ली | वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा ने सफर के मायने बदल दिए हैं. यह नई और मॉडर्न ट्रेन ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है. साल 2019 में शुरू हुई देश की इस सेमी- हाई- स्पीड ट्रेन में मॉडर्न फीचर्स के साथ वर्ल्ड- क्लास रेल सिस्टम दिया गया है. ऐसा बहुत कम होता है जब भारतीय रेलवे (Indian Railways) किसी ट्रेन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट ऑफर करे. लेकिन एक रूट ऐसा है जिस पर भारतीय रेलवे कन्फर्म टिकट ऑफर करने के साथ ही शानदार फुल टूर पैकेज दे रही है.
दिल्ली- अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन नंबर 22426, आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) से सुबह 6: 10 मिनट पर चलती है. यह ट्रेन दिन में डेढ़ बजे अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच जाती है. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 22425, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से दोपहर 3: 20 मिनट पर चलती है और आनंद विहार स्टेशन रात 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचती है.
अयोध्या धाम स्पेशल पैकेज
भारतीय रेलवे ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि आनंद विहार- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कन्फर्म टिकट टूर पैकेज बुक करने पर आफर की जा रही है. IRCTC ने हर शुक्रवार और शनिवार ‘रामलला दर्शन अयोध्या’ पैकेज का ऐलान किया है. अगर आप अयोध्या जाकर नए राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, तो आप भी इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट हासिल कर सकते हैं.
इन जगहों के कर सकेंगे दर्शन
IRCTC के राम लला दर्शन टूर पैकेज अयोध्या के कई बड़े स्थल जैसे सरयू घाट, राम लला मंदिर, हनुमानगढ़ी और कनक भवन कवर किए जाएंगे. यह टूर पैकेज एक रात और 2 दिन के लिए है और यात्रियों को चेयर कार (CC) कोच में सुविधाजनक यात्रा का वादा किया गया है. अयोध्या में यात्रियों को 1 रात का विश्राम ठहराव मिलेगा.
ट्रेन किराया
यात्रियों के सिंगल बेड के साथ टूर पैकेज के लिए 16,020 रुपये, डबल ऑक्युपेंसी के लिए 9,510 रुपये देने होंगे. वहीं, 5 से 11 साल के बच्चे के साथ एक बेड के साथ किराया 9,170 रुपये है, जबकि बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चे का किराया 8,970 रुपये है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!