भिवानी | डीसी के लिखने के बाद पटवारी द्वारा जमीन लाल डोरे से बाहर है अंदर का साफ उल्लेख करने से पीएमएवाई पत्र लोगों की किस्त प्रक्रिया शुरू हो गई है. उसके बाद शनिवार को नप चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने लोगों को मिठाई खिलाकर धरना समाप्त करवाया. सोमवार से पात्र लोगों की पीएमएवाई किस्त की राशि खातों में डलनी शुरू हो जाएगी. शनिवार को तीसरे दिन नप कार्यालय के बाहर पीएमएवाई वंचित लाभ पात्रों का धरना शुरू हो गया था. नप अधिकारियों ने शुक्रवार को देर रात तक 23 पात्र लोगों के वाउचर तैयार किए और शनिवार को 20 लोगों के वाउचर तैयार किए. सोमवार को तैयार वाउचर पर किस्त जारी की जाएगी. जैसे-जैसे पात्रों की फाइल तैयार होती जाएगी उस तरह उनके खातों में पैसे डाल दिए जाएंगे. अधिकारी के आश्वासन से शनिवार दोपहर को नप चेयरमैन रण सिंह यादव वॉइस चेयरमैन मामन चंद धरना स्थल पर पहुंचे और धरना खत्म करवाया.
पटवारी के असेसमेंट नप जारी करेगी राशि
पात्रों की किस्त डालने के दौरान जमीन की रजिस्ट्री पर कोई सवाल न हो इसलिए शुक्रवार को डीसी ने तहसीलदार को पत्र लिखकर पटवारियों को निर्देश दिए कि जमीन से संबंधित अपनी रिपोर्ट में साफ उल्लेख करें कि व्यक्ति की जमीन लाल डोरे के अंदर है या बाहर. इससे पहले पटवारी रिपोर्ट में दर्शाते थे कि उसके पास लाल डोरे की जमीन का कोई रिकॉर्ड नहीं है. इस पर नप अधिकारी फाइल पर सवाल उठा देते थे. जिन लोगों के पास जमीन की रजिस्ट्रीया नहीं है अब लाल डोरे की जमीन पर पटवारी की रिपोर्ट व एसेसमेंट के आधार पर पात्र लोगों को नप पीएमएवाई की किस्त जारी कर सकेगी. उसके बाद इसके साथ लोगों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक वह चिन्हित नक्शा भी जमा करवाना होगा.
पटवारी की रिपोर्ट पर पूरी होगी शर्त
चेयरमैन रणसिंह यादव ने बताया कि जिन लोगों के पास जमीन की रजिस्ट्री या नहीं है अब वह पटवारी की रिपोर्ट से पूरी होंगी.
40 लोगों के वाउचर हो गए हैं तैयार
नप के वॉइस चेयरमैन मामन चंद ने बताया कि लोगों के वाउचर तैयार होने शुरू हो गए हैं. करीब 40 लोगों के वाउचर तैयार हो चुके हैं. नप ईओ ने सोमवार को उन लोगों की राशि दिलाने का आश्वासन दिलाया. सोमवार से लोगों के खातों में पीएमएवाई की राशि खातों में आनी शुरू हो जाएगी इसलिए इस शनिवार को धरना समाप्त कर दिया गया. अगर पात्रों की राशि जारी नहीं होगी तो पार्षद फिर धरना शुरू कर देंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!