फरीदाबाद में पानी को लेकर मचेगा हाहाकार, इन इलाकों में 48 घंटे तक बंद रहेगी सप्लाई

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि रेनीवेल लाइन को जोड़ने के कार्य के चलते शहर में 48 घंटे तक जलापूर्ति बंद रहेगी. यह कार्य 7 अक्टूबर यानि कल सुबह 9 बजे शुरू होकर 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक जारी रहेगा. इसके बाद, जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

Water

फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि यमुना नदी से रेनीवेल लाइन कई गांव से होती हुई बूस्टर तक पहुंचती है. लाइन नंबर- 2 बहादुरपुर गांव से होकर निकल रही है. 900 MM की इस लाइन के 500 मीटर के हिस्से को बदलने का काम कल से शुरू हो रहा है. इसलिए लाइन से पानी बंद करना जरूरी है.

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

इस लाइन से सेक्टर- 7, 8, सेक्टर- 24, सेक्टर- 25, त्रिखा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, चावला कॉलोनी, मुजेसर, धोबी घाट, शहीद पार्क जुड़े हुए हैं. उधर, सेक्टर-29 चौक से एनएचपीसी मोड़ बाईपास रोड़ तक अतिरिक्त 600 MM लाइन के कनेक्शन के लिए पेयजल सप्लाई बंद करनी होगी.

24 घंटे तक प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

इन इलाकों में 8 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से 9 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. यह लाइन नंबर- 7 है. इस लाइन से बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर- 45, सेक्टर- 40, सेक्टर- 39, सेक्टर- 41, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, मेवला महाराजपुर गांव और सूरजकुंड जुड़े हुए हैं. ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों से पहले ही पानी स्टोर करने का अनुरोध किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit