नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और कामकाज के सिलसिले में दिल्ली आने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि मरम्मत कार्य के चलते मायापुरी फ्लाईओवर पर सड़क के एक तरफ वाहनों की मूवमेंट 30 दिनों तक बंद कर दी गई है. नगर निगम ने रविवार से इस फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है.
वैकल्पिक रूट्स
लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मरम्मत कार्य की वजह से राजा गार्डन से नारायणा जानें का मार्ग यात्रियों के लिए 1 महीने तक बंद रहेगा. इसमें कहा गया है कि राजा गार्डन और पंजाबी बाग से आने वाले और धौला कुआं और नारायणा की ओर जाने वाले यात्रियों को मायापुरी चौक रेड लाइट से होकर जाने के लिए मायापुरी फ्लाईओवर की शुरुआत से सर्विस रोड़ का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.
यातायात निर्देशिका
लोक निर्माण विभाग द्वारा मायापुरी फ्लाईओवर (राजा गार्डन से नारायणा कैरिजवे तक) के मरम्मत कार्य के कारण दिनांक 06.10.2024 से 30 दिनों के लिए यातायात प्रतिबंध/डायवर्जन प्रभावी रहेगा. कृपया निर्देशिका का पालन करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!