U23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के ट्रायल में छाए हरियाणवी, 23 पहलवानों ने कटाया अल्बानिया का टिकट

सोनीपत | खेल मैदान से हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए आयोजित प्रतिभा खोज स्पर्धा में सूबे के पहलवान खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा है. इस स्पर्धा में 30 पहलवान चयनित हुए हैं, जिनमें से 23 पहलवान खिलाड़ी हरियाणा से है.

Sonipat Games

तिराना में दिखाएंगे दमखम

दिल्ली के नरेला स्थित वीरेंद्र खेलकूद अकादमी में 6 अक्टूबर को आयोजित हुई इस स्पर्धा में चयनित पहलवान अब 21 से 27 अक्तूबर तक अल्बानिया की राजधानी तिराना में होने वाली U- 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना दमखम दिखाएंगे. इस स्पर्धा में चयनित महिला वर्ग में 10 में से 7, फ्रीस्टाइल में 8 व ग्रीको रोमन वर्ग में 8 हरियाणवी पहलवानों ने अपना चयन कराया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

इन खिलाड़ियों ने पक्का किया चयन

कोच संजीत ने बताया कि स्पर्धा के फ्रीस्टाइल वर्ग के 57 किलो भार वर्ग में गांव जुआं के पहलवान चिराग, 70 किलाे भार वर्ग में सुजीत व 125 किलो भार वर्ग में गांव पुरखास के अनिरुद्ध ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने चयन को पक्का किया है. इनके अलावा, गांव बड़वासनी स्थित कुलदीप मलिक खेलकूद अकादमी में अभ्यास करने वाली गांव पिपलीखेड़ा की बहू कीर्तिका ने 72 किलो भार वर्ग के फाइनल में हिसार की ज्योति बेरवाल को 10- 0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

फ्री स्टाइल वर्ग में चयनित पहलवान

चिराग (57, सोनीपत), अभिषेक (61, उत्तर प्रदेश), मोहित (65, झज्जर), सुजीत (70, सोनीपत), सुखपाल (74, गुजरात), साहिल (79, हरियाणा), दीपक (86, हिसार, हरियाणा), सुमित (92, हरियाणा), विक्की (97, हिसार, हरियाणा), अनिरुद्ध (125 किलो, सोनीपत)

महिला वर्ग में चयनित पहलवान खिलाड़ी

कोमल (50, रोहतक, हरियाणा), हंसिका (53, हिसार, हरियाणा), भाविका (55,गुजरात), नेहा (57, पानीपत, हरियाणा), अंजलि (59, झज्जर, हरियाणा), निकिता (62, दिल्ली), शिक्षा (65, सोनीपत, हरियाणा), मोनिका (68, राजस्थान), कीर्तिका (72, सोनीपत, हरियाणा), प्रिया (76 किलो, जींद, हरियाणा)

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

ग्रीको रोमन में चयनित पहलवान खिलाड़ी

विश्वजीत (55 किलो, महाराष्ट्र), सूरज (60, रोहतक, हरियाणा), अंकित (63, सोनीपत, हरियाणा), सचिन (67, हरियाणा), आकाश पूनिया (72, रोहतक, हरियाणा), करण (77, झज्जर, हरियाणा), दीपक (82, रोहतक, हरियाणा), रोहित (87 रोहतक, हरियाणा), नितेश (97, सोनीपत, हरियाणा), उत्तम राणा (130 किलो, उत्तर प्रदेश)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit