भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा विद्यार्थियों के हित में अच्छा निर्णय लिया गया है. नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा अब अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 अक्टूबर तक करवाया जा सकेगा. हालांकि, इसमें देरी होने पर लेट फीस देनी पड़ सकती है. बता दें कि शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र में बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब आवेदन फार्म में विद्यार्थी अपनी स्कूल वर्दी वाली फोटो को ही अपलोड करेंगे. इसके अलावा, किसी भी फोटो को आवेदन में स्वीकार नहीं जाएगा.
अभिभावकों के भी होंगे आधार नंबर दर्ज़
बोर्ड द्वारा इसी शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों के भी आधार कार्ड नंबर दर्ज किए जाएंगे. बिना अभिभावकों के आधार कार्ड नंबर के आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऐसे विद्यार्थियों के फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा, जो विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए थे उनका एनरोलमेंट हो चुका है. उन्हें दोबारा एनरोलमेंट करवाने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में वह केवल खुद का डाटा अपडेट कर पाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन ₹100 फीस भरनी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!