दिल्ली के नजफगढ़ में 2 दिन ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, चेक करें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि नजफगढ़ के झरोदा गांव में 8 और 9 अक्टूबर यानि आज और कल बाबा हरिदास मेले का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसके चलते मेले के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि मेले में आने वाले लोग सार्वजनिक वाहनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

यह भी पढ़े -  TRAI Rule Change: 1 नवंबर से लागू हो जाएंगे TRAI के नए नियम, फर्जी मैसेज और फ्रॉड कॉल पर लगेगी रोक

Traffic Car Road Sadak Bridge

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि नजफगढ़ रोड से बहादुरगढ़ जाने वाले वाहनों को लालकुआं चौक से नए बाईपास तक एक लेन में चलना होगा. जरूरत पड़ने पर इस सड़क मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः रोक लगाई जा सकती है. ऐसे में वाहन चालकों को लालकुआं चौक, झरोदा गांव से बहादुरगढ़ रोड़ तक इस्सरहेड़ी गांव की ओर मुड़ना होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के प्रदूषण को लेकर टेंशन में केंद्र सरकार, पंजाब- हरियाणा पर हुई सख्त; दिए ये निर्देश

वहीं, बहादुरगढ़ से IGI एयरपोर्ट, उत्तम नगर, नांगलोई और नजफगढ़ जाने के लिए न्यू झरोदा बाईपास रोड से बापरोला गांव की ओर मुड़ना होगा. कॉमर्शियल वाहनों को गीतांजलि एंक्लेव के पास पीवीसी मार्केट से झरोदा बाईपास की तरफ मोड़ दिया जाएगा. भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों को नजफगढ़ फिरनी रोड पर बहादुरगढ़ स्टैंड से नांगलोई दिल्ली की तरफ मोड़ दिया जाएगा.

यहां मिलेगी पार्किंग की व्यवस्था

मेले में आने वाले वाहनों को केवल बाबा हरिदास नगर की निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा किया जा सकेगा. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मेले में बहादुरगढ़, सोनीपत, पानीपत, रोहतक और झज्जर समेत कई अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा हरिदास मंदिर में आयोजित मेले में पहुंचेंगे. ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते झरोदा गांव और उसके आसपास ट्रैफिक पाबंदियां लगाई गई है. सभी से अनुरोध है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और बताएं गए रास्तों का इस्तेमाल करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit