नई दिल्ली, School Holiday Diwali | देश भर में अक्टूबर के महीने में त्योहारों की धूम रहने वाली है. इसी महीने दशहरा, दिवाली, भैया दूज समेत और भी अन्य त्योहार मनाए जाएंगे. इस मौके पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. हर बार की तरह अबकी बार भी त्योहार के अवसर पर अच्छी खासी छुट्टियां होने वाली है. विद्यार्थियों को इन छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है. आज हम आपको जानकारी देंगे कि अक्टूबर के महीने में कितने दिन की छुट्टियां रहने वाली है.
12 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा
अबकी बार ज्यादातर जगह 12 अक्टूबर को दशहरा का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन शनिवार भी है. इसके आगे और पीछे भी कई दिन की छुट्टियां रहेगी. हालाँकि, कई राज्यों में शिक्षकों द्वारा दशहरे के अवकाश को 7 अक्टूबर से ही घोषित करने की अपील की गई है. इसका मतलब यह है कि 7 से 13 अक्टूबर रविवार तक 7 दिन की छुट्टी रह सकती है.
फिलहाल, ऐसी मांगो को पूरा नहीं किया गया है. ऐसी भी जानकारियां मिली कि दुर्गा पूजा के त्योहार पर कई जगह 7 से 13 अक्टूबर तक एक सप्ताह का अवकाश घोषित किया गया है.
31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली
कई जगह दशहरा का अवकाश 10 से 12 अक्टूबर तक आधिकारिक तौर पर घोषित किया गया है. 13 अक्टूबर को रविवार होने के चलते भी स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इस तरह प्रकार से देखा जाए तो स्कूल कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 4 दिन की छुट्टी रहने वाले हैं. बता दें कि नवरात्रि का त्योहार 30 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्रि के अंतिम दिन दसमी तिथि है. इसी दिन विजयदशमी या दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है. इसके अलावा, 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार भी मनाया जाएगा. इस दौरान भी कई दिनों की छुट्टियां रहेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!