हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार; रुझानों में भाजपा 45 कांग्रेस 28 सीटों पर कर रही लीड; कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद आज 8 अक्टूबर को मतदान का कार्य जारी है. इसी बीच इलेक्शन कमिशन द्वारा जारी किए गए रुझानों से स्पष्ट हो रहा है कि प्रदेश में BJP तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. ऐसा करने वाली वह राज्य की पहली पार्टी होगी. कुल 90 में से 45 सीटों पर पार्टी को बढ़त मिल रही है. 4 सीटें पार्टी की झोली में आ चुकी हैं.

Bhartiya Janta Party BJP

वहीं, कांग्रेस 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं और 8 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं. इसी बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट धीमे शेयर किए जाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

शुरू से रही टफ फाइट

सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के रुझान आते ही कांग्रेस बढ़त बनाए हुए थी. कुछ समय तक तो कांग्रेस पार्टी एक तरफा जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही थी. पार्टी 65 के आंकड़ों को छू चुकी थी, लेकिन 9:30 बजे के बाद दोनों पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी में मात्र 2 सीट का अंतर रह गया. कुछ देर बाद दोनों ही पार्टियों 43- 43 सीटों पर आ गई. कुछ समय बाद ही बीजेपी 47 से 51 के बीच सीटें हासिल करती नजर आई.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

जेपी नड्डा ने की नायब सिंह से फ़ोन पर बात

इस दौरान खबर यह भी सामने आई कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नायबसिंह सैनी से फोन पर अपडेट प्राप्त की. खबर लिखे जाने तक भाजपा को दो और कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हो चुकी थी. भाजपा की तरफ से सोनीपत के खरखौदा से पवन और जींद से कृष्णा मिड्ढा को जीत मिली. वहीं, कांग्रेस से आफताब अहमद को नूंह से जीत मिली. अंबाला से अनिल विज जहां सुबह से ही पीछे चल रहे थे, वह आठवें राउंड के बाद 2500 से भी ज्यादा वोटो से आगे निकल चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit