दशहरे पर होगा हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, इन नए चेहरों को मिलेगा मंत्री बनने का अवसर

चंडीगढ़ | हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है और अब नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई है. पार्टी सूत्रों की मानें तो दशहरा पर्व पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव होगा. वैसे तो केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाने की हरी झंडी पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन नई प्रक्रिया में फिर से उनके नाम का चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेसी विधायक की बढ़ी BJP से नजदीकियां, CM सैनी से की मुलाक़ात; विज- खट्टर के छुए पैर

BJP

मंत्री बनने के लिए भागदौड़ शुरू

वहीं, नई सरकार में मंत्री पद हासिल करने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की दिल्ली तक भागदौड़ शुरू हो गई है. चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर कई नेताओं की उपस्थिति दर्ज हुई है. हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह- प्रभारी बिप्लब देव ने मनोहर लाल के साथ बैठकर रणनीति तैयार की है और मंत्रियों के नामों सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गई है.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

नए चेहरों को मंत्री पद मिलने की संभावना

हरियाणा की नई बीजेपी सरकार में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. पुराने चेहरों में अनिल विज, मूलचंद शर्मा और महिपाल ढांडा का नाम तो लगभग तय हैं. नए चेहरों में जातीय और क्षेत्रीय तौर पर फरीदाबाद से विपुल गोयल, भिवानी से घनश्याम सर्राफ, बादशाहपुर से राव नरवीर, राई से कृष्णा गहलोत, जींद से डा. कृष्ण मिड्डा, गोहाना से डा. अरविंद शर्मा, अटेली से आरती राव, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी और यमुनानगर से घनश्याम अरोड़ा का नाम चर्चाओं में है.

यह भी पढ़े -  23 साल बाद होने जा रहा एचसीएस भर्ती घोटाले का निपटारा, 21 जनवरी को आखिरी बहस के लिए होगी सुनवाई

इसके अलावा, करनाल के घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण को विधानसभा स्पीकर बनाए जाने की चर्चाएं हैं. पूर्व डिप्टी रणवीर गंगवा को भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं, अनिल विज और एक ब्राह्मण विधायक को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चाएं भी जोरों पर है. बीजेपी अपने अनुभवी नेताओं को मंत्रिमंडल में समायोजित करने की योजना बना रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit