बैंक जाने से पहले पढ़ें यह जरूरी अपडेट, इस दिन रहेगी छुट्टी; कामकाज रहेगा बंद

नई दिल्ली | हाल ही में अगर आपको किसी जरूरी काम से बैंक जाना है, तो आज की खबर आपके लिए जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई द्वारा गुरुवार को बैंक बंद रखने के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि 10 अक्टूबर को सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टरों के बैंकों को बंद रखा जाएगा.

Bank Image

10 अक्टूबर को यहाँ रहेंगे बैंक बंद

आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर को महासप्तमी के त्यौहार के चलते बैंकों को गुरुवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है. त्रिपुरा, असम, नगालैंड और बंगाल में 10 तारीख को बैंकों को बंद रखा जाएगा. बाकी सभी जगह पर नियमित रूप से बैंकों में काम होगा. बता दें कि दुर्गा पूजा के पांचवें दिन महासप्तमी का त्यौहार मनाया जाता है. नवरात्रि के दौरान यह दिन एक महत्वपूर्ण पर्व के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन माता दुर्गा की पूजा- अर्चना की जाती है. इस दिन देवी के सप्तम रूप की आराधना होती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवाएं, यात्रा करने से पहले देखें एडवाइजरी

देवी दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की महासप्तमी के दिन पूजा होती है. इस दिन बंगाल, असम, उड़ीसा और अन्य पूर्वी राज्यों में बैंक की शाखों को बंद रखा जाएगा, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज सुचारू रूप से चलेंगी.

इन दिनों रहेंगे बैंक बंद

  • 10 अक्टूबर महासप्तमी के दिन गुरुवार को त्रिपुरा, असम, नगालैंड और बंगाल में बैंक बंद रखे जाएंगे.
  • 11 अक्टूबर शुक्रवार को महाअष्टमी/ महानवमी/ अयुध पूजा के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, बिहार, झारखंड, और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 अक्टूबर शनिवार और दशहरा/ महानवमी/ विजयादशमी के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13, 20 व 27 अक्टूबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 अक्टूबर सोमवार को दुर्गा पूजा के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 अक्टूबर को अगरतला, कोलकाता में लक्ष्मी पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती/ काती बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे
  • 26 अक्टूबर: जम्मू और कश्मीर में अधिग्रहण दिवस के कारण बैंको में काम काज नहीं होगा.
  • 31 अक्टूबर को दिवाली (दीपावली)/ काली पूजा/ सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती/ नरक चतुर्दशी के कारण बैंको में अवकाश रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit