चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रकिया सम्पन्न होने के बाद आदर्श आचार संहिता हटा दी गई है. यहां 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था और 8 अक्टूबर को चुनावी परिणाम घोषित हुए हैं. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) द्वारा चुनावी शेड्यूल जारी करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. वहीं, आज चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता हटाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
क्या होती है आदर्श आचार संहिता?
आदर्श आचार संहिता को राजनीतिक दलों की सहमति से तैयार किया गया है. सभी दलों ने आचार संहिता के सिद्धांतों, मानकों के अक्षरश: पालन करने की सहमति दी है. खास बात यह है कि आदर्श आचार संहिता किसी कानून के तहत नहीं बनी है. यह सिर्फ सहमति पर बनी है.
कब से कब तक लागू?
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया जिस दिन से चुनाव की अधिसूचना जारी करता है, उसी दिन से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. जब तक चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तब तक यह लागू रहती है. लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता पूरे देश में लागू होती हैं और विधानसभा चुनाव में सिर्फ संबंधित राज्य में लागू होती है.
इन चीजों से हटेगी पाबंदियां
- नई भर्ती और नई परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है. पेंडिंग भर्तियों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
- सरकारी योजनाओं की घोषणा, शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जा सकता है.
- ट्रांसफर प्रकिया शुरू हो जाएगी.
- राज्य दिवस पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री शामिल हो सकते हैं और राजनीतिक भाषण भी दे सकते हैं. तीनों का फोटोयुक्त विज्ञापन भी जारी किया जा सकता है.