चंडीगढ़ | हरियाणा के स्कूलों की समय- सारणी में बदलाव किया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा है कि हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर 11 अक्टूबर को राज्य के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
नई टाइमिंग
आदेश में लिखा गया है कि 11 अक्टूबर को स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक रहेगा. डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में दूसरी शिफ्ट के समय में कोई बदलाव नहीं होगा. यानि अन्य दिनों की तरह ही वही टाइम- टेबल रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!हरियाणा सरकार ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर 11 अक्तूबर 2024 को विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। इस दिन विद्यालय का संचालन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगा। दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों में दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की भांति समान रहेगा, उमसें कोई बदलाव नहीं किया गया है। pic.twitter.com/IONmXLHiLw
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 10, 2024