Navy Children School Jobs: नेवी चिल्ड्रन स्कूल दिल्ली में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, जाने किस प्रकार होगा सिलेक्शन

जॉब डेस्क, Navy Children School Jobs | नेवी चिल्ड्रन स्कूल दिल्ली में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. इन पदों के लिए महिला व पुरुष दोनों वर्गो के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती संविदा आधार पर की जा रही है. सभी उम्मीदवार अपने आवेदन डाक के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.

Job

यदि आप इस भर्ती से जुड़ी हुई और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक देखें, आगे सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन माध्यम, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा
Navy Children School Vacancy 2024
Organization Navy Children School Delhi
Post Name   Clerk, Primary Teacher, TGT, Balvatika Teacher, Estate Manager, Special Educator, Speech Therapist, Occupational Therapist
Vacancies 08
Salary/ Pay Scale Rs: 40,000- 50,000/-
Job Location Delhi
Last Date to Apply   07 November 2024 
Mode of Apply Offline
Category Delhi Jobs
Official Website www.ncsdelhi.nesnavy.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें- Haryana Jobs

यह भी पढ़े -  हरियाणा वन विभाग भर्ती नियमों में हुआ संशोधन, PMT के दौरान नहीं मापी जाएगी महिलाओं की छाती
Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 02 मई 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2024

Education Qualification

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.

Application Fee

सभी उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा.

Bank Account Name: Navy Children School

Account Number: 279010100047782

IFSC Code: UTIB0000279

Bank Name: Axis Bank, Daryaganj, Delhi

Age Limit

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 50 वर्ष

Vacancy Details

कुल 08 पद पर भर्ती होगी.

How to Apply
  1. इन पदों पर उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन भेजने होंगे.
  2. सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
  3. आवेदन फार्म में पूरी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
  4. आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें.
  5. भरे गए आवेदन फार्म को Principal, Navy Children School, Chanakyapuri, New Delhi 110021के पते पर डाक के माध्यम से भेज दें.
यह भी पढ़े -  क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह जरुरी नियम
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1. शॉर्टलिस्टिंग

2. लिखित परीक्षा

3. इंटरव्यू

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit