जींद | हरियाणा समेत देश भर में 12 अक्टूबर को विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाएगा. इस अवसर पर जींद जिले में अर्जुन स्टेडियम और रेलवे जंक्शन ग्राउंड में रावण के पुतले दहन का कार्यक्रम किया जाएगा. रेलवे जंक्शन पर रेलवे रामलीला क्लब द्वारा स्थापित किए गए पुतले की ऊंचाई 55 फुट रखी गई है. वहीं दूसरी तरफ सनातन धर्म लीला क्लब द्वारा बनाए गए पुतले की ऊंचाई 45 फुट रखी गई है. कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले 50 और 45 फीट ऊंचे होंगे. रावण की गर्दन घूमती दिखाई देगी. इस अवसर पर मेले का भी आयोजन होगा.
रावण की आंखों में दिखेगा गुस्सा
इसके अलावा अर्जुन स्टेडियम में भी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. इसे 50 फुट का बनाया गया है. रावण की आंखों में गुस्सा दिखेगा और गर्दन घूमती हुई दिखाई देगी. इसके अलावा मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले भी रौद्र मुद्रा में नजर आएंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए पुतले को बनाने में लगे कारीगर श्याम नगर निवासी 75 वर्षीय खरेती लाल ने बताया कि उनका परिवार पिछले काफी समय से पुतले बनाने का काम कर रहा है. उनके परिवार के 6 सदस्यों के साथ वह 40 दिनों से इन्हें बनाने में लगे हुए हैं. इन्हें बनाने में काफी लागत भी लगती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!