हरियाणा में जल्द जारी होगा साढ़े 25 हजार पदों का रिजल्ट, तुरंत मिलेगी नियुक्ति

चंडीगढ़ | हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है. इस बार के चुनाव में विशेष मुद्दा रोजगार ही रहा. प्रदेश में सरकारी भर्तियां लंबे समय से अटक रही हैं परेशानी सरकार की तरफ से वादा किया गया है कि वह शपथ बाद में लेंगे और पहले युवाओं को रोजगार देंगे. नौकरियों के दम पर तीसरी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार अब इसका और प्रचार करने की तैयारी में लगी हुई है.

Job Student School College

HSSC बहुत जल्द जारी करेगा परिणाम

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) बहुत जल्द ग्रुप C के 25,562 पदों का परिणाम जारी करेगा. इसके तुरंत बाद युवाओं को ज्वाइनिंग भी मिलेगी. इसके लिए सरकार ने सभी सीएमओ को युवाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव से पहले ही एलान किया था कि वे सीएम पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर के उनको नियुक्ति दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

शपथ से पहले अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की तैयारी

ऐसे में शपथ ग्रहण से पहले अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कराकर उनको विभागों में नियुक्ति देने की तैयारी है. इसके लिए हरियाणा सरकार के साथ- साथ एचएसएससी भी तैयारियों में लग चुका है. विधानसभा चुनाव से पहले भी सरकार ने परिणाम जारी होने के तुरंत बाद कर्मचारियों को नियुक्ति दी थी. दस्तावेजों की जांच नियुक्ति के बाद की गई थी, ताकि नियुक्ति में वक़्त ना लगे. इस बार भी सरकार इस तरीके से लगी हुई है. ऐसे में जल्द ही परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं की प्रतीक्षा समाप्त होगी और उन्हें नियुक्ति मिलेगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

नवंबर में होगी CET परीक्षा

आयोग की तरफ से अगला सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) नवंबर में कराने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है. मुख्य सचिव से इस बारे में हरी झंडी भी मिल चुकी है. इससे पहले, एचएसएससी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी लिखकर दिया था कि दिसंबर तक यह परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी. ऐसे में जो युवा हरियाणा की सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी करना चाहते हैं वह CET परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit