जानें कब से शुरू होगी 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, CBSE ने स्कूलों को जारी किए दिशा- निर्देश

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के तहत दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होंगी. 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट व इंटरनल इवैल्यूएशन की प्रोसेस 1 जनवरी से शुरू होगी.

CBSE

वहीं, ठंडे प्रदेशों में स्थित स्कूलों के लिए यह परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होगी. ठंडे प्रदेशों में सर्दी के मौसम में स्कूल बंद रहते हैं, इस वजह से इन स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले आयोजित होगी.

स्कूलों को जारी किए गए दिशा- निर्देश

CBSE ने स्कूलों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए है. स्कूलों को कहा गया है कि वे प्रैक्टिकल परीक्षाओं को समय पर पूरा करने के लिए आगे बढ़े. स्कूलों को कहा गया है कि वह छात्रों की फाइनल लिस्ट तैयार करें और सुनिश्चित करें कि स्कूल का कोई भी स्टूडेंट्स, जिसका नाम लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOC) में पेश नहीं किया गया है, उसे इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं व आंतरिक मूल्यांकन में शामिल होने की अनुमति न दी जाए.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

रेगुलर सेशन वाले विद्यालयों के लिए अलग से जारी होगी डेट

सभी स्कूल प्रैक्टिकल परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें. सीबीएसई ने स्कूलों को साफ किया है कि ये तिथियां और निर्देश सिर्फ ठंडे प्रदेश वाले स्कूलों हेतु हैं. रेगुलर सत्र वाले स्कूलों के लिए अलग से दिशा- निर्देश व परीक्षा तिथियां जारी की जाएंगी. बोर्ड का कहना है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान यदि छात्रों के किसी बैच की संख्या 30 से अधिक है, तो प्रैक्टिकल परीक्षा 1 दिन में 2 से 3 पालियों में आयोजित की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

अंक अपलोड करते समय रखें सावधानी

बोर्ड की तरफ से साफ शब्दो में बता दिया गया है कि 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए किसी भी बाहरी परीक्षक की नियुक्ति नहीं की जाएगी. 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए कोई प्रैक्टिकल उतर पुस्तिका नहीं दी जाएगी, सभी व्यवस्थाएं स्कूल द्वारा ही की जाएगी. 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल परीक्षा व प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त किये जायेंगे.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

स्कूलों को स्पष्ट किया गया है कि वह अंक अपलोड करते समय सावधान रहें. एक बार डाटा अपलोड होने के बाद बदला नहीं जा सकेगा. प्रैक्टिकल परीक्षा देते हुए हर ग्रुप के बच्चों के फोटोग्राफ भी बोर्ड को भेजना होगा. इसमें परीक्षक, पर्यवेक्षक के साथ बच्चों का चेहरा दिखना भी अनिवार्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit