दिल्ली में मिलेगा झीलों का आनंद, वो भी बिल्कुल फ्री; नहीं पड़ेगी जम्मू जाने की जरूरत

नई दिल्ली | शहर की भाग दौड़ भरी जिंदगी से अगर आप भी कुछ समय का आराम चाहते हैं और किसी शांत और प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको जम्मू कश्मीर या और किसी जगह जाने की जरूरत नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी में भी आप यह आनंद उठा सकते हैं. अगर अपने परिवार दोस्तों या मित्रों के साथ आप कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो राजधानी के हरी नगर में तिहाड़ झील आपका यह मंतव्य पूरा कर सकती है. यहाँ पक्षियों की चहचहाट और चारों ओर फैली हरियाली आपके मन को छू जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

Travel

100 साल से भी ज़्यादा पुरानी है ये झील

यहाँ की खास बात ये है कि ये झील 100 सालों से भी ज्यादा पुरानी है. इसकी गहराई 300 फीट से भी ज्यादा बताई जाती है. इस विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी राधेश्याम बताते हैं कि इस झील का पानी पहले बहुत ज्यादा साफ था और यहाँ बोटिंग भी होती थी, लेकिन कुछ समय पहले यह झील सूख गई. अबकी बार अच्छी खासी बरसात होने से यह झील फिर से जीवित हो गई है. यहाँ पर्यटकों का भी फिर से आना जाना लग चुका है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

नहीं लगती एंट्री फीस

अनिल कुमार ने बताया कि छठ पूजा के लिए यहाँ साफ सफाई का काम किया जाएगा. उसके बाद यहाँ का पानी और भी ज्यादा साफ दिखाई देगा. स्थानीय निवासी मोहनलाल बताते हैं कि यहाँ मौजूद पार्क, हरियाली और पेड़- पौधे पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. दिल्ली आने वाले पर्यटक यहाँ जरूर आते हैं. अगर आप भी यहाँ घूमना चाहते हैं तो आपको हरिनगर, पॉकेट- जी, सरदार कुलवंत सिंह मार्ग से यहाँ आना पड़ेगा. सातों दिन 24 घंटे यह झील खुली रहती है. यहाँ एंट्री फीस नहीं लगती.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit