नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने निजी वाहन से एंट्री करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यदि आप भी गुरुग्राम, नोएडा या फिर गाजियाबाद से अपनी कार के जरिए दिल्ली में एंट्री कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार पीक आवर्स के दौरान शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर ‘कंजेशन टैक्स’ लगाने पर विचार कर रही है.
टैक्स वसूली का समय
दिल्ली सरकार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम को साढ़े 5 से साढ़े 7 बजे के बीच 13 प्रमुख एंट्री प्वाइंट्स से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों से कंजेशन टैक्स वसूलने की तैयारी कर रही है. इस कदम का उद्देश्य ट्रैफिक जाम और प्रदुषण को नियंत्रण करना है. सरकार ने इस टैक्स को मैन्युअल भुगतान के रूप में नहीं, बल्कि Fastag के माध्यम से वसूलने की योजना बनाई है ताकि ट्रैफिक में व्यवस्था न हो.
इन वाहनों को मिलेगी छूट
दोपहिया वाहनों और गैर- प्रदूषणकारी वाहनों, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) शामिल हैं, को इस टैक्स से छूट मिलेगी. इस संबंध में प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. हालांकि, मोटर वाहन अधिनियम में ऐसे शुल्क का प्रावधान नहीं है, जिससे या तो कानून में संशोधन की आवश्यकता होगी या नए नियम बनाए जाएंगे.
यहां होगा पैसे का इस्तेमाल
एक एजेंसी की खबर के मुताबिक, कंजेशन टैक्स से वसूल की गई रकम और जुर्माना राशि को सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और सड़कों में सुधार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में वाहन दिल्ली आगमन करते हैं. इसके कारण वाहनों के ज्यादा समय तक खड़े रहने से वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है.
सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि FASTag के जरिए कंजेशन टैक्स वसूली पूरी तरह से स्वचालित होगी. RFID रीडर और NPR (नंबर प्लेट पहचान) कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि वाहन बिना रुके टैक्स का भुगतान कर सकें, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!