चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम करवट ले रहा है. बरसात न होने के बावजूद प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज़ की जा रही है. तोपहर के समय आसमान साफ रहता है और धूप निकलती है, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. दूसरी तरफ सुबह- शाम तापमान कम हो जाने से ठंड का एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभी आगे कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान बताया गया है.
आज ऐसा रहेगा मौसम
प्रदेश में आज भी आसमान साफ रहने की संभावना बताई गई है. आज दिन का अधिकतम तापमान 35.74 और न्यूनतम तापमान 24.43 डिग्री तक रहने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान 21% तक नमी दर्ज की जा सकती है. सूबे में कल 12 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. हालांकि, प्रदूषण का स्तर भी काफी ज्यादा रहा. विशेषज्ञों द्वारा बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं से ग्रसित लोगों को ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है.
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे बदलाव वाले मौसम में बीमारियों के पनपने का भी खतरा बना रहता है. यह मौसम डेंगू की बीमारी के फैलने के लिए अनुकूल बताया गया है. ऐसे में लोगों को स्तर्क रहने की सलाह दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!