हरियाणा में गरीब परिवारों की हुई मौज, बेटी की शादी पर सरकार देगी 71 हजार रूपए

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) गरीब परिवारों की आर्थिक मदद हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना है, जिसके तहत गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में हजारों रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है. सरकार का कहना है कि इस राशि से गरीब परिवारों की शादी में आर्थिक मदद हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

Shadi marriage vivah

71 हजार रूपए की मिलेगी मदद

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के परिवारों को कन्यादान के तौर पर 71 हजार रूपए की राशि दी जाती है. 66 हजार रूपए शगुन राशि शादी के अवसर पर तथा 5 हजार रूपए की राशि विवाह के 6 महीने के भीतर शादी रजिस्ट्रेशन कार्यालय में आवेदन जमा करवाने के उपरांत दी जाती है.

वहीं, समाज के सभी वर्गों जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से कम हो उन विधवाओं, तलाकशुदा, अनाथ, बेसहारा औरतों तथा बेसहारा बच्चों और उनकी शादी के लिए 51 हजार रुपए की राशि दी जाती हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

इन लोगों को भी मिलेगा लाभ

इसके अतिरिक्त जिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का BPL कार्ड नहीं है तथा सालाना आमदनी एक लाख 80 हजार रुपए से कम है तो ऐसे व्यक्तियों की लड़कियों की शादी में 31 हजार रुपए की राशि दी जाती हैं. दोनों ही परिस्थितियों में 28 हजार रुपए शादी के समय तथा 3 हजार रुपए की राशि शादी के 6 माह के अंदर शादी रजिस्ट्रेशन कार्यालय में आवेदन जमा करवाने के उपरांत पात्र व्यक्ति के खाते में डाल दी जाती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit