CBSE के 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए आई बड़ी अपडेट, अगले साल एलओसी के साथ नहीं होगा किसी भी विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के हवाले से 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए नई अपडेट सामने आई है. दरअसल, बोर्ड द्वारा इन विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर आधिकारिक पत्र जारी किया है. बोर्ड द्वारा बताया गया है कि 16 अक्टूबर तक ये विद्यार्थी बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें. इसके बाद, लेट फीस का भुगतान करना पड़ सकता है. इस विषय में बोर्ड द्वारा स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि किसी भी विद्यार्थी को बिना रजिस्ट्रेशन के ना रखा जाए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

CBSE

स्कूल समय से करवाएं विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन

स्कूलों को बोर्ड द्वारा चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले वर्ष जब LOC यानी लिस्ट आफ कैंडिडेट भरी जाएगी, तब किसी भी विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा. बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई कि स्कूलों द्वारा विभिन्न बहाने बताए जा रहे हैं, जिसमें विद्यार्थी की बीमारी, क्लर्क की गलती या फिर तकनीकी समस्या शामिल हैं. स्कूलों से यह उम्मीद नहीं की जा सकती. इन समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा. स्कूलों की ये जिम्मेदारी है कि वह समय रहते विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन पूरा करवा ले.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

नहीं स्वीकार होंगे कोई बदलाव

बोर्ड द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अबकी बार किसी भी सब्जेक्ट कांबिनेशन या कोई अन्य प्रकार का बदलाव संभव नहीं हो पाएगा. इसलिए स्कूलों को समय पर सतर्कता पूर्वक आवश्यक कदम उठाने चाहिए. 16 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर विद्यार्थियों को ₹2300 की लेट फीस देनी होगी. वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इसके अलावा, बोर्ड ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अंतिम तिथि निकलने के बाद इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन भुगतान होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit