फतेहाबाद | उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित CBSE नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल, खारा- खेड़ी में स्थित सैनिक स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रतियोगिता में देशभर एवं विदेशो से विभिन्न स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन सैनिक स्कूल खारा खेड़ी की टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल से सभी को प्रभावित किया और खिताब अपने नाम किया.
सैनिक स्कूल के कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन
स्कूल की टीम ने अपने सभी 07 मैच भारी अंतर से जीते एवं पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया. फाइनल मुकाबले में टीम ने रोमांचक खेल दिखाते हुए विरोधी मेजबान टीम को हराया और चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती. इस ऐतिहासिक जीत पर स्कूल के प्राचार्य, कोच, शिक्षक और अभिभावकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
स्कूल चेयरमैन डॉ. युद्धवीर सिंह ने कहा कि यह जीत स्कूल के खिलाड़ियों की मेहनत और कोच जीतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन का परिणाम है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि स्कूल भविष्य में भी खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहेगा. इस अवसर पर निदेशक डॉ. ज्योत्सना, प्राचार्य ब्रिगेडियर बिनोद कुमार (सेवानिवृत्त), कर्नल (डॉ.) डीवी नेहरा (सेवानिवृत्त) एवं प्रशासक विक्रमादित्य ने टीम की अभूतपूर्व सफलता पर कोच एवं टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी.
स्कूल के लिए गौरवमई पल
टीम की इस अभूतपूर्व सफलता पर स्कूल और क्षेत्र में खुशी की लहर है. स्कूल पहुचने पर सभी विद्यार्थियों और स्टाफ ने खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान किया. रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल में स्थित सैनिक स्कूल खारा खेड़ी का यह गौरवपूर्ण पल स्कूल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!