गुरुग्राम से दिवाली पर घर आने का सफर होगा आसान, इन रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाएगा रोडवेज विभाग

गुरुग्राम | हरियाणा की औद्योगिक नगरी गुरुग्राम से दिवाली पर्व पर घर जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रोडवेज डिपो ने फैसला लिया है कि दिवाली से तीन दिन पहले भीड़- भाड़ वाले करीब एक दर्जन रूटों पर अतिरिक्त बसें संचालित की जाएगी. इस संबंध में रोडवेज विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

Haryana Roadways

त्योहारी सीजन पर लिया फैसला

गुरुग्राम रोडवेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि त्यौहारी सीजन पर बसों में अतिरिक्त भीड़-भाड़ होना लाजमी है. पहले दिवाली और फिर भैया दूज पर्व पर भीड़ खासकर महिलाओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दिवाली से 3 दिन पहले और दो दिन बाद तक अतिरिक्त बसों का संचालन जारी रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

इन रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें

गुरुग्राम डिपो से आगरा, मुरादाबाद, चंडीगढ़, भिवानी, सिरसा व जींद सहित अन्य रूटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर अतिरिक्त बसों को भेजा जाएगा. गुरुग्राम डिपो में लगभग 170 बसों का संचालन किया जा रहा है. यह बसें लोकल रूटों व अन्य कई जिलों चंडीगढ़, रोहतक, सिरसा, जींद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब व जम्मू- कश्मीर में संचालित की जा रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit