नई दिल्ली, Weather Update | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. कुछ समय पहले तक मानसून अपने जलवे दिखा रहा था.अब मानसून की विदाई के बाद से ही दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दोपहर के समय निकलने वाली धूप से लोगों का पसीना छूट रहा है. वहीं, सुबह- शाम पारा गिरने से लोगों को सर्दी का भी एहसास हो रहा है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. अनुमान है कि आगे आने वाले दिनों में भी भी तापमान सामान्य से कम रहेगा. वहीं, प्रदूषण के मामले में भी राजधानी के हालात खराब होते जा रहे हैं. विभिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन कचरों के कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है. इसे रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग और एनजीटी ने दिशा- निर्देश जारी किए हैं, जिनके अनुसार ऐसा करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं.
शनिवार को बैठक में हुई चर्चा
शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर चर्चा की और सभी उपभोक्ताओं को कचरा निपटान संबंधित निर्देश दिए. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा सभी जिलाधिकारी को पराली जलाने से रोकने के निर्देश दिए गए. साथ ही, जो अधिकारी इस काम में विफल रहते हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई को कहा गया. आयोग द्वारा पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के एनसीआर क्षेत्रों के जिला अधिकारियों को कड़ी कानूनी कार्रवाई का अधिकार दे दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!