दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, हरियाणा BJP के विधायक कराएंगे ये काम

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा सीटों पर नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में एक नए विजन के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया है. दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Delhi Gurugram Expressway) को ट्रैफिक के लोड से बचाया जा सके, इसके लिए सभी विधायकों ने मिलकर काम करने का फैसला लिया है.

express way

गुरुग्राम जिले से नवनिर्वाचित सभी चारों विधायकों ने अपनी प्राथमिकताओं में इस विषय को सबसे ऊपर रखा है. वे केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम- सोहना हाईवे की तरह एलिवेटेड बनाया जाए. धौलाकुआं से लेकर खेड़की दौला तक अधिक से अधिक 5 से 6 एक्जिट व एंट्री प्वाइंट्स ही रहें. इससे एक्सप्रेसवे को लोकल ट्रैफिक के दबाव से छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

रंग लाएगी कोशिशें

बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इसके ऊपर काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नए विधायकों कोशिशें रंग लाएगी. विधायकों का मानना है कि आर्थिक नगरी के रूप में तेजी से उभरने वाले गुरुग्राम का का विकास दिल्ली-गुरुग्राम के बीच हैवी ट्रैफिक की वजह से प्रभावित हो रहा है.

पीक आवर्स में भयंकर ट्रैफिक जाम

पीक आवर्स की बात करें तो इस एक्सप्रेसवे पर सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से रात 9 बजे तक भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे दिल्ली- गुरुग्राम के बीच कारोबार प्रभावित हो रहा है क्योंकि आवागमन करने वालों के दिमाग में ट्रैफिक जाम की तस्वीर घूमती रहती है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

विधानसभा चुनाव प्रचार की बात करें तो स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. सत्ता पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि वे इसके ऊपर काम करेंगे. चुनाव जीतने के साथ ही चारों नवनिर्वाचित विधायकों गुरुग्राम से मुकेश शर्मा, बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह, सोहना से तेजपाल तंवर एवं पटौदी से बिमला चौधरी ने संकल्प व्यक्त किया है कि दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे को एलिवेटेड कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

जोरों पर मेट्रो विस्तार

सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार पर जोर देने की बात कही है. उनका मानना है कि मेट्रो के विस्तार से सड़कों पर से ट्रैफिक दबाव कम होगा, जिससे प्रदुषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी. पुराने गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि मानेसर एवं सोहना तक मेट्रो का विस्तार कराया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit