हरियाणा में ठंड की आहट शुरू, हिसार रहा सबसे ठंडा; 15 अक्टूबर से करवट लेगा मौसम

चंडीगढ | मानसून सीजन बीत जाने के बाद हरियाणा में अब ठंड का आगमन हो चुका है. लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बात करें अगर शनिवार की तो सबसे ठंडा जिला हिसार रहा. यहां सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज़ हुआ. यहाँ 17.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा चार जिले करनाल, जींद, महेंद्रगढ़ और सोनीपत का भी न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से कम रहा. बात करें अगर सबसे गर्म जिले की तो वह सिरसा जिला रहा. यहाँ 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

Sardi Cold Weather 1

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में शुष्क मौसम रह सकता है. हालांकि, 15 अक्टूबर के बाद मौसम करवट ले सकता है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर 15 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. रात के समय तापमान गिरने की संभावना है. हल्की गति की उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने के भी आसार बने हुए हैं. ऐसे मौसम में फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को दिक्कतें सामने आ सकती हैं. इसलिए उन्हें स्तर्क रहना चाहिए.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

मौसम बदलने से डेंगू जैसी बिमारियों के बढ़ने का भी खतरा होता है. ऐसे में विशेषज्ञ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से इन दिनों पराली जलाने की घटनाएं सामने आना शुरू हो जाती हैं. इससे वायु प्रदूषण पर प्रभाव पड़ता है. हालांकि सरकार इन पर नियंत्रण की कोशिश कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit