हरियाणा के इस जिले में लगेगा जॉब फेयर, सिर्फ इन कैंडिडेट्स को मिलेगी नौकरी

फरीदाबाद | अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं, तो आज की खबर आपके लिए जरूरी होने वाली है क्योंकि फरीदाबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है. इसमें कौन कैंडिडेट हिस्सा ले सकते हैं, इसमें क्या दस्तावेज़ों की जरूरत होगी और इसके लिए क्या योग्यता रहेगी, आज हम आपको ये सब जानकारी देंगे.

JOB FAIR

16 अक्टूबर को होगा आयोजन

बता दें कि फरीदाबाद आईटीआई कॉलेज में 16 अक्टूबर सुबह 9 बजे प्लेसमेंट सेल में अप्रेंटिसशिप और रोजगार मिले का आयोजन होगा. इच्छुक उम्मीदवारों से अपील है कि वह रोजगार मेले में जाते समय अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ ले जाए. इस रोजगार मेले में फरीदाबाद और पलवल के औद्योगिक क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी. इन्होंने अपनी डिमांड को फरीदाबाद आईटीआई प्लेसमेंट सेल में भिजवा दिया है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

सभी संस्थानों में हो रहे हैं ये आयोजन

इस बारे में जानकारी देते हुए फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की आदेशानुसार इस रोजगार मेले का आयोजन करवाया जा रहा है. वर्तमान में प्रदेश के सभी सरकारी आईटीआई संस्थानों में ऐसे आयोजन हो रहे हैं. इनका उद्देश्य युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा वन विभाग में होगी एक हजार पदों पर भर्ती, अभी से शुरू हुई तैयारी

आईटीआई फरीदाबाद के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि औद्योगिक कंपनियों ने आईटीआई पास अभ्यर्थियों की मुख्य रूप से मांग की है. इनमें फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और मोटर मैकेनिक व्हीकल जैसी ट्रेड्स के योग्य उम्मीदवार नौकरी पा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit