दिल्ली में 1 जनवरी तक नहीं बिक सकेंगे पटाखे, ऑनलाइन डिलीवरी भी रहेगी बंद; दिल्ली पुलिस को सौपी जिम्मेदारी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले पटाखे को बैन कर दिया गया है. वायु प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा पटाखे को बनाने, स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल पर 1 जनवरी 2025 तक बैन लगा दिया गया है. इस दौरान ऑनलाइन डिलीवरी भी बैन रही. प्रबंध ग्रीन पटाखों पर भी लागू रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

Crackers

दिल्ली पुलिस को सौपी गई जिम्मेवारी

सरकार के आदेशों के अनुसार इस बैन को लागू करने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को सौपी गई है. हर रोज इसकी रिपोर्ट को डीपीसीसी को सौपा जाएगा. अब इस विषय पर राजनितिक बयानबाज़ी भी शुरू हो चुकी है. दरअसल भाजपा द्वारा बैन के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया गया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर बिना किसी वैज्ञानिक सबूत पेश किए इसे लागू करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

सर्दियों के प्रदूषण के लिए पटाखे नहीं हैं जिम्मेदार

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है, जिससे पता लगे कि प्रदूषण फैलाने में सीधे तौर पर पटाखे जिम्मेदार हैं. कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा हरित पटाखों के उपयोग को बढ़ावा देने का सुरक्षित विकल्प दिया गया था, लेकिन अब उस पर भी बैन लगा दिया गया है. तक ऐसी कोई रिपोर्ट पेश नहीं है जिससे यह पता चले की दिवाली की रात जो पटाखे जलाए जाते हैं उनका कारण सर्दियों के मौसम में होने वाला प्रदूषण है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit