हरियाणा की सुबह और रातें हुई सर्द, बंद हुए कूलर- एसी; जाने मौसम की ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | मॉनसून सीजन बीत जाने के बाद से ही हरियाणा में तापमान गिरने का दौर जारी है. आलम यह है कि अब लोगों ने कूलर और ऐसी भी चलाने बंद कर दिए हैं. सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होने लगा है. रात का तापमान भी लगातार कम होता जा रहा है. दशहरा बीत जाने के बाद से और ज्यादा ठंड का एहसास होने लगा है.

PARDUSHAN

नवंबर के पहले सप्ताह में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मानें तो ठंड की असल शुरुआत दिवाली के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में देखने को मिलेगी. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस विषय में जानकारी देते हुए आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने बताया कि गर्मी का मौसम अब खत्म होने जा रहा है. सुबह- शाम ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है. रात का तापमान हालांकि सामान्य दर्ज़ किया जा रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े -  NHM कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर राहत, उपनियमों को फ्रीज करने वाले आदेश को फिलहाल के लिए रोका

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

बात करें अगर सबसे कम तापमान की तो वह महेंद्रगढ़ जिले का रहा. यहाँ 17.9 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. वहीं, हिसार में सामान्य से 2.7 डिग्री कम, 18.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अक्टूबर का नया महीना शुरू होते ही बरसात में कमी देखने को मिली है. एक से 12 अक्टूबर के बीच जहां आमतौर पर 5.5 एमएम बरसात होती है लेकिन अब की बार इस अवधि के दौरान केवल 0.5 मिलीमीटर ही बरसात हुई है. आने वाले दिनों में हवा में ठंड और कम बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit