दिवाली पर नया वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत मिलेगी इतनी छूट

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में त्योहारी सीजन पर नया वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने पर नया खरीदने पर मोटर वाहन टैक्स में 20 फीसदी की छूट के प्रस्ताव को LG वीके सक्सेना ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इसकी अधिसूचना आज जारी कर दी जाएगी और अधिसूचना जारी होने के बाद तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में प्रदूषण से हालात हुए बद्त्तर, दिवाली से पहले ही जहरीली हुई हवा; लोगों की बढ़ी परेशानियां

Maruti Suzuki Swift Mocca Car

नया वाहन खरीदने पर मिलेगी छूट

योजना के तहत नॉन- कमर्शियल CNG और पेट्रोल वाहनों (निजी) की खरीद पर मोटर वाहन कर में छूट मिलेगी. निजी डीजल वाहनों की खरीद पर टैक्स में 15 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा. वहीं, व्यवसायिक प्रयोग के लिए सीएनजी और पेट्रोल वाहनों की खरीद पर टैक्स में 15 प्रतिशत और डीजल वाहनों की खरीद पर टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  November Bank Holidays: अभी निपटा लें अपने जरूरी काम, अगले महीने इतने दिनों बंद रहेंगे बैंक

3 साल तक रहेगी मान्य

AAP सरकार ने कहा है कि पुराने वाहन को स्क्रैप कराने के बाद तुरंत नया वाहन खरीदने की पाबंदी नहीं होगी. अगर कोई एक या दो साल बाद भी वाहन खरीदेगा तो स्क्रैप करवाए वाहन का सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (COD) दिखाने पर टैक्स में छूट मिलेगी. यह सीओडी 3 साल तक के लिए मान्य होगा.

इस योजना के अधिसूचित होने से पहले वाहन को स्क्रैप कराया है, तो वह भी एक साल के लिए मान्य होता है. यानि बीते एक साल में जिसने भी वाहन स्क्रैप कराया है, वह भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र माने जाएंगे. बता दें कि दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit