हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों ने पकड़ा जोर, चौटाला- हुड्डा सहित विपक्ष के इन नेताओं को भेजा जाएगा आमंत्रण

चंडीगढ़ | आगामी 17 अक्टूबर को हरियाणा के पंचकूला मे नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे. वहीं, BJP की तरफ से विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जाएगा. इस अवसर पर सुरक्षा को लेकर भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम भी अलर्ट मोड पर मौजूद रहेंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

CM Nayab Singh Oath Ceromany

कार्यक्रम को बनाया जाएगा यादगार

पंचकूला के दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 में इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पार्टी द्वारा 26 तरह की टीमों का गठन किया गया है. इनमें मंच व्यवस्था, साज- सज्जा, माइक, जलपान सहित बाकी व्यवस्थाएं शामिल रहेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विधायक दल के नेता पर निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

इन्हें भी भेजा जाएगा आमंत्रण

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अभी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं विपक्षी नेताओं को भी बीजेपी द्वारा आमंत्रण भेजा जाएगा.

इनमें पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला, पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पूर्व विधायक अभय चौटाला सहित अन्य एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit