हरियाणा में JBT कोर्स में दाखिले के लिए शुरू हुए फॉर्म, इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा के जो युवा JBT कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि जेबीटी कोर्स में दाखिले 14 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं. जेबीटी कोर्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक भरे जा सकते हैं. सभी उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस की पेमेंट और अपने एप्लीकेशन फॉर्म को 23 अक्टूबर 2024 तक भर सकते हैं. इसके बाद, 24 अक्टूबर तक बचा हुआ आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा.

College Students

25 अक्टूबर को जारी होगी पहली लिस्ट

आवेदन के बाद पहली लिस्ट 25 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे लगेगी. अभ्यर्थियों द्वारा कैंडिडेट्स लॉगिन में प्रोविजनल एडमिट लेटर डाउनलोड करने के लिए 25 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से 27 अक्टूबर तक का समय रहेगा. प्रवेश पाने वाले छात्र संबंधित कॉलेज में 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक रिपोर्ट कर सकते है और प्रवेश को अंतिम रूप दें सकते है. इसी समय में कॉलेज अपने लॉगिन से ऑनलाइन प्रवेश अपडेट करेंगे. यदि अभ्यर्थी चाहे तो अपने विकल्प में 28 अक्टूबर तक बदलाव कर सकता है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

29 अक्टूबर को जारी होगी दूसरी लिस्ट

दूसरी लिस्ट 29 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों द्वारा कैंडिडेट्स लॉगिन में प्रोविजनल एडमिट लेटर डाउनलोड करने के लिए 29 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से 31 अक्टूबर तक का समय रहेगा. प्रवेश पाने वाले छात्र संबंधित कॉलेज में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रिपोर्ट कर सकते है और प्रवेश को अंतिम रूप दें सकते है. इसी समय में कॉलेज अपने लॉगिन से ऑनलाइन प्रवेश अपडेट करेंगे.अभ्यर्थी चाहे तो 4 नवंबर को अपने विकल्प को बदल सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

5 नवंबर को जारी की जाएगी तीसरी सूची

इसके बाद, तीसरी लिस्ट 5 नवंबर 2024 को जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों द्वारा कैंडिडेट्स लॉगिन में प्रोविजनल एडमिट लेटर डाउनलोड करने के लिए 5 नवंबर 2024 दोपहर 3 बजे से 7 नवंबर तक का समय रहेगा. प्रवेश पाने वाले छात्र संबंधित कॉलेज में 5 नवंबर से 7 नवंबर तक रिपोर्ट कर सकते है और प्रवेश को अंतिम रूप दें सकते है. इसी समय में कॉलेज अपने लॉगिन से ऑनलाइन प्रवेश अपडेट करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit