गुरुग्राम | हरियाणा में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम और झज्जर के बीच कनेक्टिविटी के लिए गांव धनकोट के पास से एक और नया वैकल्पिक रास्ता बनाने की तैयारी हो रही है. शहरी विकास विभाग के प्रधान सलाहकार एवं हरियाणा के रिटायर्ड मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने इस सिलसिले में गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) के मुख्य नगर योजनाकार बीके सैनी को आदेश जारी किए हैं.
द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ता है ये रूट
बता दें कि बरसात के मौसम में गुरुग्राम- झज्जर सड़क मार्ग पर गांव धनकोट के पास करीब दो फीट तक पानी जमा हो गया था, जिसके वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी. इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही रहती है क्योंकि द्वारका एक्सप्रेसवे इस सड़क मार्ग से जुड़ने के कारण दिल्ली के द्वारका जाने के लिए झज्जर के वाहन चालक इसी रूट का इस्तेमाल करते हैं.
मानसूनी सीजन में जलभराव के चलते वाहन चालकों को हुई परेशानी को देखते हुए शहरी विकास के प्रधान सलाहकार ने वैकल्पिक रास्ते तलाशने के आदेश जारी किए हैं, जिसकी तैयारी गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी ने शुरू कर दी है.
एक और नया रास्ता होगा तैयार
GMDA के मुख्य नगर योजनाकार बीके सैनी ने बताया कि गुरुग्राम-झज्जर के बीच गांव धनकोट के पास वैकल्पिक रास्ते का इंतजाम करने का आदेश मिला हैं. इस रोड के साथ- साथ एक और सड़क है, जो अभी द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी नहीं है. इस सड़क को जल्द जोड़ा जाएगा, जिससे एक और रास्ता मिल जाएगा. वहीं, मौजूदा सड़क पर जलभराव की समस्या से बहुत जल्द छुटकारा दिलाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!