ITI पास आउट विद्यार्थियों के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, आज से लेकर 29 अक्टूबर तक लगेंगे रोजगार मेले

चंडीगढ़ | अगर आप ITI पास आउट हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. नई सरकार के गठन से एक दिन पहले राज्य में युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार की तैयारी शुरू हो चुकी है. कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से प्रदेश की सभी आईटीआई में बुधवार से रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर विभाग की तरफ से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

JOB FAIR

10 हज़ार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य

आईटीआई में निर्धारित समय अनुसार, 29 अक्टूबर तक रोजगार मेलों को आयोजित किया जाएगा. इन मेलों में आईटीआई पास आउट विद्यार्थी नौकरी हासिल कर पाएंगे. विभाग ने रोजगार मेलों से 10 हजार युवाओं को रोजगार दिलाए जाने का लक्ष्य बनाया है. यहां करीबन 200 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे.

यह भी पढ़े -  Haryana Weather Update: हरियाणा में करवट ले रहा मौसम, इस दिन से होगा ठंड का आगाज; जानें ताजा भविष्यवाणी

विभाग ने सभी राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल व ग्रुप इंस्ट्रक्टर इंचार्ज को निर्देशित किया हैं कि वे अधिकतम कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित करके ज्यादा से ज्यादा रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित करें. बता दें कि इन रोजगार मेलों में हरियाणा के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

इस प्रकार रहेगा शेड्यूल

रोजगार मेलों के शेड्यूल की बात करें तो भिवानी, हिसार झज्जर, करनाल, नूंह, महेंद्रगढ़, रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत में 16 से 29 अक्टूबर तक रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू होंगे. इसी तरह अम्बाला, फरीदाबाद, जींद, पानीपत और सिरसा में 16 अक्टूबर से 28 अक्तूबर और कैथल में 18 से 29 अक्टूबर तक रोजगार मेलों को आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह जारी, पहले CM कुर्सी की लड़ाई; अब नेता विपक्ष पर छिड़ी जंग

चरखी दादरी में 16, 21, 22, 24 व 29 अक्टूबर, कुरुक्षेत्र में 18, 21, 22, 24 व 28 अक्टूबर, पलवल में 18, 22, 24, 28 व 29 अक्टूबर, पंचकूला में 18, 23, 25 व 29, यमुनानगर में 18, 22, 23, 25, 28 व 29 और फतेहाबाद में 16, 18, 22, 24 व 28 अक्टूबर को मेले लगेंगे. गुरुग्राम में 18, 21, 23, 25 व 29 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit