हरियाणा की बेटियों पर जमकर बरसा पैसा, महिला हॉकी इंडिया लीग की नीलामी में चमकी 17 खिलाड़ियों की किस्मत

चंडीगढ़ | महिला हॉकी इंडिया लीग के लिए हुई नीलामी में हरियाणा की खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. पहले दिन की नीलामी में टीमों ने सूबे की 17 खिलाड़ियों पर लाखों रुपए खर्च कर उन्हें अपने साथ जोड़ा है. दिल्ली एसजी पाइपर्स ने अर्जुन अवार्ड विजेता दीपिका ठाकुर पर 20 लाख रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. हिसार निवासी दीपिका ठाकुर भारतीय महिला हॉकी टीम की उप- कप्तान रह चुकी है.

Hockey

लाखों रूपए लगी बोली

कुरुक्षेत्र के शाहबाद मारकंडा की नवनीत कौर को दिल्ली एसजी पाइपर्स की टीम ने 19 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं, सोनीपत की ज्योति 16 लाख, शर्मिला देवी 10 लाख व निधि 2 लाख रुपये में सूरमा हॉकी क्लब में शामिल की गई हैं.महिमा चौधरी को 10 लाख में शरांची रार बंगाल टाइगर्स ने अपने दल में शामिल किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

सबसे महंगी बोली 32 लाख रूपए

पहले दिन की नीलामी में सबसे ज्यादा पैसों की बरसात हिसार की न्यू पुलिस लाइन निवासी 26 वर्षीय भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी उदिता पर हुई. शरांची रार बंगाल टाइगर्स की टीम ने 32 लाख रूपए खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. उदिता टोक्यो ओलम्पिक में खेलने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के दल में शामिल थी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

सविता पूनिया पर लगी 20 लाख की बोली

सिरसा के गांव जोधका निवासी ओलंपियन सविता पूनिया को सूरमा हॉकी क्लब की टीम ने 20 लाख रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. पूर्व भारतीय कप्तान सविता लगातार तीन बार अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब जीत चुकी है. उनकी कप्तानी में ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

इन महिला खिलाडियों पर लाखों रुपए की बरसात

दिल्ली एसजी पाइपर्स ने सोनीपत की मनीषा को 3.70 लाख रुपये, इशिका को 5.40 लाख रुपये व शिल्पी डबास को दो लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. ओडिशा वारियर्स ने नेहा गोयल को 10 लाख रुपये, निशा को 2.60 लाख रुपये, साक्षी राणा को 7 लाख रुपये व कनिका सिवाच को 3.10 लाख रूपए में खरीदा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

ओडिशा वॉरियर्स ने हिसार की दो महिला खिलाड़ी अन्नु को 10 लाख रूपए व सोनिका टांडी को 5.40 लाख रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि नीलामी में देश की 250 तो विदेश की 70 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit