हरियाणा में बदलते मौसम से परेशान हुए लोग, सुबह- शाम ठंड और दिन में गर्मी ने बिगाड़ा माहौल; आज से फिर बदलेगा समां

चंडीगढ़, Weather Update | हरियाणा में ठंड की आहट महसूस की जा रही है. मौसम में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज़ की जा रही है. हालाँकि, दिन के समय तापमान सामान्य महसूस हो रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदलेगा. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कल से करवट लेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा समां; पढ़ें ताज़ा Weather Update

Sardi Cold Weather 3

सुबह- शाम हो रहा ठंड का अहसास

प्रदेश में सुबह और शाम ठंड का असर देखने को मिल रहा है. बात करें प्रदूषण के स्तर की तो रेवाड़ी जिले का AQI 250 को पार कर चुका है. अमूमन सर्दियों के मौसम की शुरुआत होने के बाद से ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है. ऐसे में सांस लेने में तकलीफ और आँखों में जलन महसूस हो सकती है. सूबे के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के लगभग बना हुआ है. अनुमान है कि यदि तापमान में और गिरावट होती है, तो यह 16 से 17 डिग्री तक पहुंच सकता है. अभी भी प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के लगभग बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  Haryana Weather Update: हरियाणा में करवट ले रहा मौसम, इस दिन से होगा ठंड का आगाज; जानें ताजा भविष्यवाणी

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. बीते 4- 5 दिनों से तापमान में कमी देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को ठंड महसूस हो रही है. 16 अक्टूबर से दोबारा मौसम में बदलाव की संभावना बताई गई है. इस दौरान हल्की गति से उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में विशेषज्ञ फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit