फरीदाबाद | सर्दियों का मौसम शुरू होते ही वायु प्रदूषण से जुड़ी खबरें आना शुरू हो जाती है. राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा एहतियातन कदम भी उठाए जाते हैं. अबकी बार भी प्रदूषण के चलते हरियाणा सरकारों की चिंता बढ़ चुकी है. प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी पराली जलाने की घटनाएं बंद नहीं हो रही है. इस वजह से सरकार ने कई बार चेतावनी भी दी है, लेकिन फिर भी परली जलाए जाने की घटनाएं सामने आ ही जाती हैं.
इतनी दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
इसी दिशा में अब सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, प्रशासन ने अब जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत, फरीदाबाद डीसी ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया. यह वाहन किसानों को गांव- गांव जाकर वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करेगी. जिन गांवों में वायु प्रदूषण को लेकर बेहतर परिणाम नजर आएंगे, उन ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. रेड और यलो जोन से जो ग्राम पंचायतें ग्रीन जोन में आएंगे उन्हें 1 लाख और 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इन पंचायतों को दिया जाएगा इनाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है. ऐसे में सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है और आंखों में जलन भी महसूस होती है. प्रशासन और सरकार हर साल किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हैं, लेकिन इस अपील का असर कई बार व्यापक नहीं होता. इसलिए प्रशासन द्वारा किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से वायु प्रदूषण रोकने की दिशा में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत करने का फैसला लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!